कोटा 12 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की बुधवार रात की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 3 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3419 पहुंच गया है । जिस तरह से कोटा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उसी तरह अब कोरोना मरीजों की मौत में भी इजाफा हो रहा है ।

बुधवार को चार मरीजों की मौत: एक मरीज की सुबह एवं 2 मरीजों की शाम की रिपोर्ट में पुष्टि हुई । इसके साथ ही रात की रिपोर्ट में भी एक और मौत हो गई ।
नोट:- गौरतलब है कोटा सहित अन्य क्षेत्रों से आज। सुबह, दोपहर एवं शाम तक 118 +10 + 59=187 पॉजिटिव मिले थे । रात की रिपोर्ट में 3 और पॉजिटिव आने के बाद आज का आंकड़ा 190 पर पहुंच गया है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के दादाबाड़ी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध, महावीर नगर निवासी 66 वर्षीय वृद्धा एवं नगर पालिका कॉलोनी लाडपुरा निवासी 58 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

गौरतलब है कि आज दोपहर की रिपोर्ट में कोटा शहर के न्यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक तलवंडी निवासी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।

एक कोरोना पॉजिटिव की मौत: कोटा के दादाबाड़ी निवासी 75 वर्षीय पुरुष जो 11.08.2020 को 11.19PM पर भर्ती हुए थे । वह मधुमेह, हाई बीपी, हृदय रोग की बीमारी से ग्रस्त है । उनकी 12 अगस्त को प्रातः 10.20 पर मौत हो गई ।

Three more declared positive from medical College lab.

76M from dadabari

58F from Nagar Palika colony ladpura

66F from Mahaveer Nagar
———————

One Corona positive Death:

75 male resident of Dada Bari, Kota. Admitted on 11.08.2020 at 11.19PM. Was a known case of diabetes, high BP, heart disease and presented with respiratory failure. Was kept on ventilator. Expired on 12.08.2020 at 10.20AM.

Leave a Reply