केशवरायपाटन 12 अगस्त । शहर में कोरोना से
तीसरी मौत होने से शहरवासियों में अब चिंता की लकीरें पड़ गए हैं । शहर में कल चाय की दुकान लगाने वाले 60 वर्षीय कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और सवेरे उसकी मौत हो गई । मृतक भाजपा पार्षद का पिता और चाय की दुकान लगाता था । इधर उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने सब्जी मंडी से लगाकर 100 मीटर को जीरो मोबिलिटी घोषित कल रास्ता सील कर दिया ।
चाय की दुकान लगाने वाले की कोरोना से मौत के बाद सब्जी मंडी में पहुंचकर प्रशासन और चिकित्सा कर्मियों ने जायजा लिया
इधर शहर में इससे पहले कांग्रेसी नेता व ईश्वर नगर गांव में एक महिला की गोहाना से मौत हो चुकी है । उपखंड अधिकारी अभिषेक यादव ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है, और जहां चाय की दुकान थी वहां पर से 100 मीटर तक एरिया में जीरो मोबिलिटी घोषित किया है ।
शहर में सवेरे वार्ड नंबर 7 निवासी युवक के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन सतर्क हो गया मगर शाम को युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली ।