कोटा 12 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का कहर से हड़कंप मच गया है । चिकित्सा विभाग की बुधवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 59 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3416 पहुंच गया है ।
बुधवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई । एक मरीज की सुबह एवं 2 मरीजों की शाम की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है ।
नोट:- गौरतलब है कि सुबह की पहली जांच रिपोर्ट में कोटा सहित अन्य क्षेत्रों से 118 +10 दूसरी report me पॉजिटिव मिले थे । शाम को आज की तीसरी रिपोर्ट में 59 आने के बाद आज का आंकड़ा 187 पर पहुंच गया है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें पुरोहित जी की टापरी डिस्पेंसरी, इंदिरा विहार, महावीर नगर फर्स्ट, पुलिस चौकी सेक्टर नंबर 4, महावीर नगर विस्तार योजना, कृष्णा नगर कोटडी, गोरधनपुरा, गुमानपुरा, महावीर नगर प्रथम, कच्ची बस्ती सेवन वंडर्स, शॉपिंग सेंटर, महावीर नगर, प्रेम नगर, केशवपुरा संतोषी नगर टीचर कॉलोनी केशवपुरा, स्काईलाइन अपार्टमेंट, महावीर नगर थर्ड, महावीर नगर विस्तार योजना, दादाबाड़ी, विवेकानंद नगर, स्वामी विवेकानंद नगर, आदित्य आवास, बजरंग नगर, विज्ञान नगर, खेड़ा रसूलपुर, पुलिस लाइन, तलवंडी, इंदिरा मार्केट, किशोरपुरा, मोखा पाड़ा, श्रीनाथपुरम एवं बसंत विहार के इलाकों से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

दो कोरोना पॉजिटिव की मौत
बपावर ( कोटा) से 70 वर्षीय पुरुष, बुखार और खांसी की शिकायत के साथ 9.08.2020 को दोपहर 2.29 बजे हांफने की स्थिति में भर्ती कराया गया। पुरानी फेफड़ों की बीमारी का एक ज्ञात मामला था। द्विपक्षीय निमोनिया हो रहा था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। 11.08.2020 को 8.59 बजे मौत हुई।
2. संजय नगर, कोटा से 72 वर्षीय महिला। दस्ते, उल्टी, बुखार के बदले संवेदक और श्वसन विफलता के साथ पेश किया गया। पैर की नसों में रक्त के थक्के जमने का एक ज्ञात मामला था। वेंटिलेटर पर था और 12.08.2020 को 10.30 बजे मौत हुई ।

किन-किन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी सूची इस प्रकार है ।

59 positive cases reported from medical College lab.

23f chadi cherry Bundi

27f sheopur MP

48m sejanpur Baran

72f vigan Nagar

24m ganesh nagar

63m, 29f, 17f Anandpura

30m kesar basti town

15m , 17m, 35m, 20m purohit ji ki tapri dispensary

63m, 62f basant vihar

26m Srinath puram

37m Mokhapara

54m, 51f Subhash colony Kishorpura

51m Indra market

51m ,58m, 57f Talwandi

33m, 19m vigan Nagar

62m prem nagar

38m Kotri

45m police line

30m khedarasulpur

42f vigyan nagar

50m aditya awas, bajrang nagar

64m Swami Vivekananda Nagar

35m vivekanand nagar

52f, 60m Dadabari

40m, 27m mahaveer nagar ext

33m mahaveer nagar 3rd

43m skyline apartment

43m sec4 keshavpura

39m teacher colony

26m Santoshi nagar

60f keshavpura

30m mahaveer nagar

30m prem nagar

55f kachi basti sevan wonders

64m , 57f, 53m shopping centre

11m mahaveer nagar-1st

55f gumanpura

18m goverdhan pura

37f kotri

20m krishna nagar

30m, 34f, mahaveer nagar extension

13f police chowki sec4

43m mahaveer nagar 1st

32m Indra vihar
——————
Two corona positive deaths reported
1.
70 year Male from Bapawer , Kota.
Admitted in gasping condition on 9.08.2020 at 2.29pm with complaints of fever and cough. Was a known case of chronic lung disease. Was having bilateral pneumonia and was kept on ventilator. Expired on 11.08.2020 at 8.59pm.

2.
72 year female from Sanjay Nagar, Kota. Presented with loose motions, Vomiting, fever altered sensorium and respiratory failure. Was a known case of blood clotting in the leg veins. Was on ventilator and expired on 12.08.2020 at 10.30 AM.

Leave a Reply