कोटा 12 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है । चिकित्सा विभाग की बुधवार सुबह की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 10 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3357 पहुंच गया है । आज सुबह एक मरीज की मौत भी हो गई ।
नोट:- गौरतलब है कि अभी सुबह की पहली जांच रिपोर्ट में कोटा सहित अन्य क्षेत्रों से 118 पॉजिटिव मिले थे । बुधवार सुबह 11 बजे तक कुल 128 पॉजिटिव मिल चुके है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें नयापुरा से 25 वर्षीय महिला, गावड़ी से 38 वर्षीय पुरुष, बजरंग नगर से 38 वर्षीय पुरुष, रामचंद्रपुरा से 58 वर्षीय पुरुष, कुन्हाड़ी से 32 वर्षीय महिला, गड़ेपान सिमलिया से 25 वर्षीय युवक एवं 32 वर्षीय पुरुष, अदालत रोड सांगोद से 28 वर्षीय युवक, तलवंडी से 42 वर्षीय पुरुष एवं वसंत विहार मोडक से 61 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

एक की मौत: सूरजपोल, गुमानपुरा निवासी 64 वर्षीय पुरुष 9 अगस्त को शाम 6.42 बजे सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था । मरीज वेंटिलेटर पर रखा गया था । उसकी गुर्दों में क्षति होने के कारण 12 अगस्त को सुबह 7:30 बजे मौत हो गई ।

किन-किन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी सूची इस प्रकार है ।

10 more positive cases reported from medical College lab.

25 f nayapura

38 m gawdi

38 m bajaraj nagar

58 m ramchandrapura

32 f kunhadi

25 m 32 m CFCL gadepan simliya

28 m adalat road sangod

42 m Talwandi

61 m Vasant Vihar morak

One death: 64 year Male from Surajpol, Gumanpura, admitted with respiratory failure on 09.08.2020 at 6.42 pm. Was kept on ventilator. Developed kidney damage. Expired on 12.08.2020 at 7.30 am.

Leave a Reply