मनोहरथाना 11 अगस्त। कस्बे में कोविड़-19 के जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विकास अधिकारी द्वारा कोविड़ -190 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूल की है। विकास अधिकारी हनुमान मीना ने जानकारी देते हुए बतायाकि मनोहरथाना कस्बे में कोविड़-19 से बचाव के तरीके बताऐं गये एवं लोगों को मास्क लगाकर रहने व सोशल डिस्टेन्स की पालना करने के लिए समझाईश की गई। मुख्य बाजार में कोविड़-19 के नियमों के उल्लंघन करने वालों के 15 चालान बनाये गये उनसे 4800 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। टीम में कनिष्ठ लिपिक हरिराम लोधा, मनमोहन मीना, पवन पारेता, गोकुल प्रसाद, रामबिलास लोधा सहित पंचायत समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।