ब्यावर,12अगस्त । राजस्थान के सबसे उपखण्ड ब्यावर में सोमवार को नवनियुक्त SDM सुश्री श्वेता चौहान ने पदभार ग्रहण करते ही नगर में मंगलवार से दुकानों का समय सवेरे10बजे से शाम 7 बजे तक का निश्चित कर आमजन को इसकी पालना के आदेश दिए।इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुखों सहित 7 व्यापर मण्डल के प्रमुखों ने अपनी सहमति दी थी।
लेकिन मंगलवार व बुधवार सवेरे शहर का नजारा देखकर आमजन को ताज्जुब हुआ।अल सवेरे से अभी तक शहर के कई क्षेत्रों में अनेक दुकाने खुली नजर आई,इन व्यापारियों को प्रशासन का कंही भी खोफ नजर नही आया, ये आराम से अपनी दुकानों को प्रतिदिन की भांति दुकानों के बाहर भी समान की सजावट व समानो को बाहर प्रदर्शित करते हुए साफ दिखाई दिए।

नगर की चाय व कचोरी पकोड़ी की थड़ियों व दुकानों पर ग्राहक की रेलमपेल ने भी उड़ाई सोशियल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां

शहर में लगातार दूसरे दिन भी बुधवार को अलसवेरे से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चाय की थड़ियों व कचोरी व पकोड़ी वालो के यंहा लोगों की गजब भीड़ देखी गई,यंहा भी सोशियल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाते हुए लोग बिना मास्क के बतियाते दिखाई दिए। यंहा बिना मास्क स्पष्ट व्यापार होता देखा गया।

नगर की प्रमुख सब्जी मंडी में उड़ी सबसे ज्यादा सोशियल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,यंहा प्रशासन की सबसे ज्यादा नकेल कसने की सख्त दरकार

नगर के मेवाड़ी गेट बाहर स्थित मुख्य सब्जी मंडी का हाल तो बेहाल है।यंहा अल सवेरे से ही भारी भरकम भीड़ भाड़ एक मेले का नजारा याद दिला देता है।यंहा प्रशासन की एडवाइजरी की लंबे समय से पालना नही हो रही है।बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी सवेरे भी यंहा का नजारा देखकर लोग आश्चर्यचकित है। यदि सोशियल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना हो तो कोई यंहा आकर सीखे, प्रशासन का मंडी व्यापारियों व ग्राहकों पर कोई खोफ नजर नही आता है।बिना मास्क आपसी व्यापार करना इनकी आदत में शुमार हो गया है। सबसे ज्यादा प्रशासन की नकेल कसने की यंहा सख्त दरकार है।

प्रकाश जैन, वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply