झालावाड़ 11 अगस्त। जिले के सारोला थानान्तर्गत की जा रही नाकाबन्दी के दौरान बजरी परिवहन करते हुए एक टेऊलर को पकड़ा है।
जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने जानकारी देते हुए बतायाकि मध्य रात्रि को श्री अजीतसिंह मय जाप्ता के गस्त इलाका गश्त करते हुऐ पर थाने के सामने पहुँचे। जहा पर नाकाबंदी शुरी की गई। दौराने नाकाबंदी खानपुर की तरफ से एक ट्रक आता हुआ नजर आया जिसको ड्रेगन लाईट की रोशनी डालकर रोककर ट्रक को चैक किया तो ट्रक के पिछले डाले से नीचे पानी टपक रहा था। ट्रक चालक से ट्रक में भरे माल के बारे मे पुछा तो चालक काफी घबराया हुआ व पसीना पसीना हो रहा था ट्रक के चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम हरिराम पुत्र अमरलाल जाति केवट उम्र 45 साल निवासी छापीहैडा हाल तारज पुलिस थाना सारोलाकलां जिला झालावाड़ (राज.) का होना बताया जिससे ट्रक में भरे माल के बारे में पुछताछ करने पर चालक ने कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया। चालक हरीराम के कब्जे के वाहन ट्रक को चैक किया तो उपर काला पाल रस्सी से बन्धा हुआ है जिसके पाल को उचा करके चैक किया तो ट्रक मे पीछे के डाले के लेबल तक बजरी भरी हुई है। और पानी टपक रहा है वाहन ट्रक चालक हरीराम से बजरी के बारे मे पुछा तो बजरी को मुन्डिया गाव जिला बारा की नदी से निकालकर लाना बताया। उक्त चालक हरिराम के पास बजरी का परिवहन करने का कोई अनुज्ञापत्र नही होने से अन्तर्गत धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट व धारा 379 भा.द.स. मे कार्यवाही करते हुवे एक ट्रक अशोक लीलैण्ड़ बरग लाल गुलाबी रजिस्ट्रेशन नम्बर आर.जे. 20 जीए. 5939 अवैध बजरी से भरा हुआ को जप्त किया गया तथा प्रकरण दर्जकर अनुसंधान जारी हैं।