सवाई माधोपुर 10 अगस्त।जानेमाने वरिष्ठ एडवोकेट चन्द्र प्रकाश जैन छाबड़ा का कल शाम इलाज के दौरान जयपुर के एक निजी अस्पताल में असामयिक निधन हो गया।
उनका सोमवार को सवाई माधोपुर के नीम चोकी स्थि त शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
जैन के असामयिक निधन से पूरे जैन समाज एवं न्यायिक अधिकारियो अधिवक्ताओं में शोक छा गया।