राजसमन्द 11 अगस्त। सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने राजसमन्द में कोरोना काल में किये गए सेवाकार्यो से सम्बंधित तैयार की गई ई बुक का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने तन मन धन से जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता से जो कार्य किया है, वो सराहनीय है। जिले भर में कई राहत कार्य हुए हैं और इस ई बुक में सारे कार्यों का वर्णन करना गागर में सागर भरने के समान है। फिर भी आईटी दल ने अच्छा प्रयास किया कि पूरे जिले के श्रेष्ठ कार्यों को छवि चित्रों के माध्यम से ई बुक में दर्ज किया है। यह बुक भविष्य में नए कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी होगी। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी ने मीडिया का भी आभार जताया जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप श्रेष्ठ कार्य किया है। सांसद ने ई बुक के जिला संयोजक महेंद्र कोठारी प्रदीप खत्री आईटी जिला संयोजक गिरिराज काबरा सह संयोजक प्रहलाद जोशी प्रभु लाल गुर्जर विवेक नंदवाना गौरव भाटिया सहित पूरी टीम को बेहतरीन ई बुक निर्माण के लिए वीसी के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया।