1सवाई माधोपुर 10 अगस्त। (राजेश शर्मा)। कोविड-19 के स.मा. नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे पाजिटिव केस के चलते स.मा. शहर की सब्जी मण्डी बंद करने का निर्णय शहरवासियों के ज्यादा घातक साबित हो रहा है। भाजपा जिला प्रवक्ता दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि सब्जी मण्डी बन्द करने के बाद से बाहर आम रास्ते पर संकरी गलियों में सैकड़ौ सब्जी के ठेले लगातार कतार से खड़े रहने लगे हैं। जिन पर दोपहर बाद तीन बजे से देर शाम अंधेरा होने तक भारी भीड़ बनी रहती है। जिसमें आवागमन के कार, जीप, ट्रेक्टर, मेजिक टेम्पो, मोटर साइकिलों जैसे साधनों के आ जाने पर जाम की स्थिति बनते ही दोनों और महिलाओं सहित सभी सब्जी खरीदने वालों की तथा आने जाने वालों की भारी भीड़ जुट जाती है। जिससे कोविड-19 के पाजिटीव केस बढऩे का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है। मथुरिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ भरत लाल मथुरिया, जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, स.मा.शहर मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, उपसभापति कपिल जैन सहित स्थानीय पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की ओर से जिला एवं पुलिस प्रशासन से सब्जी वालों को हिस्सों में बांटकर कुछ को सब्जी मण्डी परिसर में तथा शेष को तीन-तीन, चार-चार की संख्या में शहर के प्रत्येक चौराहों पर खड़ा करने अथवा गलियों में घुमकर सब्जी बेचने की प्रक्रिया शुरु करवाने की मांग की है।

Leave a Reply