PHOTO No. 7 FAYRING KE GIRFTAR AAROPIझालावाड़ 10 अगस्त। शहर के खण्डिय़ा तिराहे पर स्थित एक प्लॉट को लेकर शिक्षक के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोपी 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे एक देशी पिस्टल और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बतायाकि गत दिनांक 6 अगस्त 2020 की रात्रि को शांति विहार कॉलोनी झालरापाटन में निवास करने वाले शिक्षक सीताराम गौड़ व उसके परिवार पर किये गये जानलेवा हमले की एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जिसमें खण्डिय़ा तिराहे के पास उसका रजिस्ट्रीशुदा प्लॉट स्थित है। उस प्लॉट पर झालावाड़ शहर के राड़ी के बालाजी रोड़ निवासी राजबहादुरसिंह पुत्र बनेसिंह राजपूत कब्जा करना चाहता है। आये दिन प्लॉट पर कब्जा छोडऩे का दबाव बनाया जाकर, कब्जा करना चाहता है। आये दिन दबाव बनाकर कब्जा नहीं छोडऩे पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकियां दी जा रही है। रात्रि को भी परिवार सहित घर पर था कि समय रात्रि 10.00 बजे करीब राजबहादुर सिंह अपने साथियों के साथ परिवादी के मकान में दरवाजा तोड़कर घुस गया तथा परिवादी व उसके परिवार को जान से मारने की नियत से फायरिंग की व मकान की खिड़कियां दरवाजे व परिवादी की कार में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसमें दो अभियुक्तों राजबहादुरसिंह पुत्र बनेसिंह राजपूत 40 साल, सहयोगी हंसराज उर्फ राजकुमार उर्फ रिंकू पुत्र घनश्याम जाति मीणा निवासी लीमी थाना सारोला हाल राड़ी के बालाजी रोड़ झालावाड़ को गिरफ्तार किया है। वहीं भुवनेश चौबदार निवासी बम्बोरी थाना मांगरोल, सूरजभानसिंह, प्रदीप, नीरज की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बतायाकि अभियुक्त राजबहादुरसिंह वर्ष 2002 में मण्ड़ावर थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव में घटित जीतू भटनागर की हत्या एवंवर्ष 2014 में रामगंजमण्ड़ी में गैंगस्टर नवनीत शर्मा के साथ मिलकर कारित चर्चित बन्टी गुर्जर हत्याकांड़ में मुख्य अभियुक्त रहा है। जीतू भटनागर हत्याकांड में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दण्डि़त किया गया था जो 1 वर्ष पूर्व ही सजा भुगतकर जेल से बाहर आया है। पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, उपपुलिस अधीक्षक गोविन्दसिंह बारहट, वृत झालावाड़ के सुपरविजन में जितेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की तलाश की जा रही है। राजबहादुर पूर्व में चालानी गाडऱ् को चकमा देकर भी भाग चुका है। इस पर हत्या, चोरी, अवैध वसूली, हिरासत से फरारी सहित करीब आधा दर्जन मामले विचाराधीन है।

Leave a Reply