लालसोट 11 अगस्त। उपखण्ड के बगडी गांव मे हुये दलित नाबालिग मूकबधिर के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म को लेकर मण्डावरी पुलिस ने एफ आई आर संख्या 178/2020 धारा 363, 376 डी, 120 बी, पोक्सो अधिनियम थाना मंडावरी लालसोट में बगड़ी निवासी एक महिला ने एफआईआर दर्ज कर अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरतार किया जिन्हे चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है। गौरतलब है कि पिडिता की मां ने रविवार को मण्डावरी थाने मे उसकी नाबालिग मूक बधिर बेटी के साथ पांच व्यक्तियों द्वारा सामुहिक बलात्कार की नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। मण्डावरी थाना प्रभारी भरतलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया। पीडि़ता का चिकित्सकीय परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया वहीं सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की मदद से बाल कल्याण समिति की मौजूदगी में पीडि़ता से घटनाक्रम की जानकारी ली गई।भरतलाल मीणा ने बताया कि जल्द ही बाकी के अपराधियों को भी गिरतार किया जायेगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन तलाश मे जुटा हुआ है।