कोटा 11 अगस्त। नगर निगम कोटा उत्तर व नगर निगम कोटा दक्षिण के कार्यालयों में 12 अगस्त बुधवार को भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। 13 अगस्त का अवकाश राज्य सरकार द्वारा प्रदत है। अतः दोनो नगर निगमों के कार्यालयों में 12 व 13 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।
नगर निगम कोटा उत्तर के प्राधिकारी एवं आयुक्त वासुदेव मालावत व कोटा दक्षिण की प्राधिकारी एवं आयुक्त कीर्ति राठौड़ द्वारा राजस्थान नगर पालिका (आब्जरवेन्स ऑफ होलीडेज एण्ड रेग्यूलेटिंग आवर्स ऑफ वर्क्स) रूल्स 1961 के नियम 4 के अन्तर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश की घोषणा की गई। इस संबंध में दोनो अधिकारियों द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है ।

राजकीय अवकाश 13 अगस्त को
कोटा 11 अगस्त। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 12 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। कोटा जिले में पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का राजकीय अवकाश 12 अगस्त के स्थान पर 13 अगस्त, गुरूवार को रहेगा। बुधवार 12 अगस्त को समस्त राजकीय कार्यालय यथावत खुले रहेंगे।

Leave a Reply