Gold-1

Gold Price Today 11th August 2020: पिछले कई दिनों से सोने के भाव में लगातार तेजी के बाद आज सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार के मुकाबले सोने के भाव में करीब 1,000 रुपये की कमी आई। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज 987 रुपये गिरकर 54528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव 1,254 रुपये प्रति किलो नीचे 72,354 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

 

धातु 11 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम 10 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 54528 55515 -987
Gold 995 (23 कैरेट) 54310 55293 -983
Gold 916 (22 कैरेट) 49948 50852 -904
Gold 750 (18 कैरेट) 40896 41636 -904
Gold 585 ( 14 कैरेट) 31899 32476 -577
Silver 999 72354 Rs/Kg 73608 Rs/Kg -1,254 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 

Leave a Reply