Murder

नशे में धुत बेटे ने अपने पिता को घर में बंद कर लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही युवक घर से फरार हो गया। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सोंधा के रहने वाले रामस्वरूप (65) के दो बेटे हैं। मंगलवार को रामस्वरूप के घर के अन्य सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में उनका बड़ा बेटा नवीन मौजूद था। छोटा बेटा मुकेश और घर के अन्य लोग मौजूद नहीं थे। रात लगभग 10 बजे नवीन और उसके पिता रामस्वरूप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर नवीन ने अपने पिता को घर में बंद कर लाठी डंडों से पीटा जिससे वह घायल हो गए।

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने प्रधान को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने की जानकारी लगते ही नवीन घर से फरार हो गया। परिजन रामस्वरूप को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह ने बताया छोटे बेटे मुकेश की तरफ से तहरीर दी गई जिस पर नवीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply