जयपुर, 11 अगस्त । राजस्थान में कोरोना से 10 मरीजों की और मौत हो गई। जबकि मंगलवार सुबह तक 13 जिलों में 620 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 810 हो गया है और कुल संक्रमित 54 हजार 290 हो गए हैं। इनमें से अब तक 39 हजार 273 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 36 हजार 524 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
मंगलवार को कोटा में 4, बारां व डूंगरपुर में 2-2 तथा जयपुर व राजसमंद में 1-1 मरीज की मौत हुई। सवेरे तक सीकर में 143, कोटा में 137, जयपुर व अजमेर में 60-60, नागौर में 52, पाली में 50, झालावाड़ में 40, बाड़मेर में 35, डूंगरपुर व राजसमंद में 14-14, बारां में 9, चित्तौडग़ढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 2 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 8093, जयपुर में 6654, अलवर में 5328, पाली में 3244, कोटा में 2982, भरतपुर में 2977, बीकानेर में 2672, अजमेर में 2688 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, बाड़मेर में 1802, नागौर में 1773, उदयपुर में 1681, सीकर में 1604, धौलपुर में 1516, जालोर में 1260, भीलवाड़ा में 1056 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा सिरोही में 977, झालावाड़ में 823, राजसमंद में 777, डूंगरपुर में 746, चूरू में 733, झुंझुनूं में 713, चित्तौडग़ढ़ में 442, करौली में 402, टोंक में 384, दौसा में 361, श्रीगंगानगर में 356, बांसवाड़ा में 323, बारां में 273, बूंदी में 270, जैसलमेर में 256, हनुमानगढ़ में 254, प्रतापगढ़ में 226, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8699 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 207 है।

Leave a Reply