जयपुर, 11 अगस्त । राजस्थान में कोरोना से मंगलवार को 11 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि, रिकार्ड 1217 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 811 हो गया हैं और कुल संक्रमित 54 हजार 887 हो गए हैं। इनमें से अब तक 40 हजार 399 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जबकि, 37 हजार 761 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है । राज्य में अब तक 17 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं।
मंगलवार को कोटा में 4, बारां व डूंगरपुर में 2-2 तथा जयपुर, सवाई माधोपुर व राजसमंद में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, कोटा में सर्वाधिक 227, सीकर में 177, जोधपुर में 128 तथा जयपुर में 106 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा पाली में 64, अजमेर में 60, नागौर में 52, अलवर में 51, झालावाड़ में 48, बाड़मेर में 47, भरतपुर में 39, बारां में 37, श्रीगंगानगर में 35, राजसमंद में 31, सवाई माधोपुर में 24, करौली व टोंक में 18-18, डूंगरपुर में 16, सिरोही में 13, बांसवाड़ा में 8, जैसलमेर में 7, चित्तौडग़ढ़ व दौसा में 4-4, प्रतापगढ़ में 2, हनुमानगढ़ में 1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 8221, जयपुर में 6700, अलवर में 5379, पाली में 3258, कोटा में 3072, भरतपुर में 3016, बीकानेर में 2672, अजमेर में 2688 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, बाड़मेर में 1814, नागौर में 1773, उदयपुर में 1681, सीकर में 1638, धौलपुर में 1516, जालोर में 1260, भीलवाड़ा में 1056 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा सिरोही में 990, झालावाड़ में 831, राजसमंद में 794, डूंगरपुर में 748, चूरू में 733, झुंझुनूं में 713, चित्तौडग़ढ़ में 442, करौली में 420, टोंक में 402, श्रीगंगानगर में 391, दौसा में 365, बांसवाड़ा में 331, बारां में 301, बूंदी में 270, जैसलमेर में 263, हनुमानगढ़ में 255, प्रतापगढ़ में 226, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश में अब तक 800 लोगों की मौत
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 800 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 218 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 51, बीकानेर में 48, नागौर में 34, पाली में 31, धौलपुर में 18, उदयपुर में 13 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
- वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 14, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 11, राजसमंद में 11, बारां में 10, भीलवाड़ा में 8, करौली में 7, डूंगरपुर, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, जालौर और टोंक में 4-4, प्रतापगढ़, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।
जयपुर शहर के 393 चिन्हित स्थानों पर लगा है आंशिक कर्फ्यू
जयपुर शहर में कोरोना महामारी वायरस से संक्रमण को रोकने का प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है। शहरभर के 55 थाना क्षेत्रों के 393 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर के जहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले है, वहां पर आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्कवॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाड़ी रानी, जेब्रा एवं घुड़सवार पुलिस टीम की ओर से निरंतर गश्त कर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस के अनुसार उत्तर जिले के 12 थाना क्षेत्र के 118 स्थान, जयपुर के पूर्व जिले के 14 थाना क्षेत्र के 94 स्थान, जयपुर के पश्चिम जिले में 16 थाना क्षेत्र के 90 स्थान और जयपुर के दक्षिण जिले में 13 थाना क्षेत्र के 95 स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।