कोटा 11 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ।
चिकित्सा विभाग की मंगलवार की जारी रात की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 23 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3229 पहुंच गया है । आज एक मरीज की भी मौत हो गई ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें बोरखेड़ा डिस्पेंसरी से 7, वसुंधरा विहार बजरंग नगर, महावीर नगर, लाडपुरा, नमाना, रेत वाली, किशोरपुरा, राजनगर देवली अरब रोड, गुमानपुरा, राम तलाई, यादव मोहल्ला गुमानपुरा, सकतपुरा, श्रीपुरा एवं कैथून और केशोरायपाटन से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
एक मौत: श्रीनाथपुरम से 48 वर्षीय पुरुष, 7 अगस्त 2020 को सुबह 9:35 बजे भर्ती हुए और पिछले सात दिनों से खांसी और बुखार की शिकायत के साथ दो दिन तक सांस लेने में तकलीफ हुई । मधुमेह और हाई बीपी से ग्रस्त थे, वेंटिलेटर पर रखा गया था। 11.08.2020 को सुबह 9.45 बजे मौत हो गई ।
नोट:- रात्रि के 23 पॉजीटिव आने के बाद आज का कुल आंकड़ा 133 पहुंचा ।
किन-किन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी सूची इस प्रकार है ।
23 cases reported positive from medical college lab.
47m vasundhra vihar, bajrang nagar
52m mahaveer nagar
45m ladpura
75m Namana
60m K Patan
29m, 43m, 42m, 25m, 55f, 23m ,40m bhorkhedra dispensary
35f Retwali
40f Kishorpur
45f Rajnagar devli arab road
60m gumanpura
40m Ramtalai
27m yadav mohalla, gumanpura
32m sakatpura
30f gumanpura
36f Ramtalai
24m kheda Rasoolpura,kethun
50m Shreepura
———————-
One death:
48 Male from Srinath Puram, admitted on 7th August 2020 at 9:35 PM with complaints of cough and fever for last seven days and shortness of breath for two days. Was a known case of diabetes and high BP, was kept on ventilator. Expired on 11.08.2020 at 9.45 AM.