केशोरायपाटन 12 अगस्त । शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अब कोरोना महामारी की दस्तक होने से शहरवासियों में हलचल मच गई है l शहर में भी आज वार्ड नंबर 15 में तीन पॉजिटिव केस सामने से हलचल मच गई । वार्ड नंबर 15 में तीन कोरोना वायरस के मरीज आने से शहरवासी अब सतर्क हो गए हैं । दो पॉजिटिव केस तो अभी 2 दिन पहले आए युवक के परिवार से संबंधित है व एक वार्ड नंबर 15 की महिला है । जिनका कोटा में उपचार चल रहा है । वही अब गांव में भी कोरोना की दस्तक शुरू हो गई है । पहले ईश्वर नगर में तो वह अब कल इंद्रपुरा गांव में भी एक पॉजिटिव आने से गांव में भी परेशानी उत्पन्न हो गई है l प्रशासन ने तुरंत सभी जगह जीरो मोबिलिटी घोषित कर जो भी संपर्क में आए उनकी जांच शुरू हो गई है l अधिकारी अभिषेक जागरण ने बताया की सभी जगह सतर्कता के लिए बैरिकेट्स लगाकर जीरो मोबिलिटी घोषित किया है, व सभी से मास्क का उपयोग करने के लिए कहा है ।
नहर में बोरे में बंद युवक का शव मिला
केशोरायपाटन 12 अगस्त । थाना क्षेत्र के रंग राजपुरा गांव की नहर में बोरे में बंद युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस ने बताया की रंग राजपुरा की नहर में सफेद कट्टे में बंद 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है, लगता है किसी ने हत्या करके शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया युवक ने काला बरमुंडा वह टीशर्ट पहन रखी है । शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा रखा है । पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।