ब्यावर,10अगस्त।राजस्थान के सबसे बड़े उपखण्ड
ब्यावर में कोराना के ग्राफ मे तेजी से बढ़ोतरी व शहर की अनेक कॉलोनियों मे अपना रौद्र रूप धारण करने के बाद आखिर कार ब्यावर की नवनियुक्त उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान ने आज पदभार ग्रहण करते ही लिया शहर हित में बड़ा फैसला। कोरोना संक्रमण पीडितों के पोजेटिव मामलो की संख्या में हो रहे जोरदार इजाफे देखते हुए शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में सोमवार से शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खोलने के आदेश जारी किये गये है। इन आदेशों को अब प्रशासन पूरी तरह से कड़ाई से पालन करवायेगा। यह आदेश मंगलवार से ही मान्य होगें।
प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा।

उपखण्ड अधिकारी सुश्री चौहान ने अपने ही कार्यालय में ली शहर के अधिकारियों की बैठक

ब्यावर की नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान ने अपने ही कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी, नगर परिषद आयुक्त जब्बरसिंह, जवाजा विकास अधिकारी डॉ विजेन्द्र, अमृतकौर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ आलोक श्रीवास्तव,शहर कोतवाल संजय शर्मा सहित तमाम अधिकारियों की एक सामुहिक बैठक लेकर शहर में बढ रहे कोरोना पर चिन्ता जाहिर की। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से यह जानकारी चाही कि आखिर वैश्विक कोराना महामारी पर लगाम कैसे लगाई जाये। इस बात को लेकर सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी राय बताई।

इस अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर  के पुलिस मुखिया हीरालाल सैनी, व शहर कोतवाल संजय शर्मा से चर्चा की गई। इस बात को लेकर सिटी पुलिस के थानाधिकारी संजय शर्मा ने सभी हाथ ठेले वालों को नगर परिषद से अतिरिक्त वैडिंग जोन बनाकर वहां खड़ा करने हेतु पाबंद किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शहर की यातायात व्यवस्था बिगाड़ने  वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान ने शाम को शहर के व्यापारियों को बुलाकर भी उनसे फीडबैक लिया गया।

व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों ने SDM के निर्णय पर जताई खुशी

इस मौके चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश बंसल,महामंत्री पवन जैन, मनीष बुरड़, गिरीराज झंवर, हरीश मून्दड़ा सहित  व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लेकर मंगलवार से शहर में दुकानों का समय सवेरे 10 बजे से सांय 7 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त हर  रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन  रहेगा। इस निर्णय को मंगलवार से कड़ाई से पालना कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी स्वयं मोनिटरिंग करेगी। यदि निर्णय का उल्लघंन करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही  की जायेगी। उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान, पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी, सिटी पुलिस थानाधिकारी संजय शर्मा सहित कई अधिकारियों ने शहर का दौरा कर शहर की स्थिति का जायजा लिया और संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर समस्याओं को शीघ्र निपटाने को कहा।

*प्रकाश जैन,

Leave a Reply