जोधपुर 11 अगस्त । अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को बड़ी राहत मिली है. आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम को अब सेंट्रल जेल में आश्रम का खाना उपलब्ध होगा. आसाराम की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में लगाई गई अर्जी को कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर स्वीकार कर लिया है. आसाराम मामले में चल रही सुनवाई के दौरान ही आसाराम की ओर से हाईकोर्ट में मेडिकल ग्राउंड के आधार पर आश्रम से खाना मुहैया कराने की अर्जी लगाई गई. इस अर्जी पर राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संदीप मेहता एवं जस्टिस सुश्री प्रभा शर्मा की खंडपीठ में सुनवाई हुई. मेडिकल ग्राउंड को ध्यान में रखते हुए आसाराम की अर्जी को स्वीकार:
आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल सिंह चौधरी एवं प्रदीप चौधरी ने पक्ष रखते हुए हाई कोर्ट खंडपीठ को अवगत कराया कि आसाराम काफी बुजुर्ग हैं और विभिन्न बीमारी से ग्रसित है, ऐसे में चिकित्सकों की ओर से डाइट मैन्यू के आधार पर खाना उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे. हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड को ध्यान में रखते हुए आसाराम की इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है. अब आसाराम को सेंटर जेल में ही आश्रम का खाना उपलब्ध हो सकेगा.