जाने माने शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

श्री अरबिंदो अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी ANI को अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया, “राहत इंदौरी साहब अब नहीं रहे। उन्हें दो दिल के दौरे पड़े थे, पर हम उन्हें नहीं बचा सके। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को अस्पताल लाया गया था। उन्हें 60 फीसदी निमोनिया भी था।

Leave a Reply