झुंझुनू, 10 अगस्त (हि.स.)। शहर कि एक मुस्लिम महिला ने रविवार को कोतवाली थाना झुंझुनू में एक महिला सरपंच और अपने पति तथा ससुराल वालों के खिलाफ जबरन तीन बार तलाक बुलवाकर तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है।  झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 20 अजाड़ी कॉलोनी निवासी इस्लाम बानो ने बताया कि गत वर्ष 14 नवंबर को उसकी शादी नवलगढ़ के बाय निवासी जाबिद खां पुत्र ईदु खां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद से सास, ससुर और ननद दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। छह जुलाई को मेरे ससुराल वालों ने बाय ग्राम पंचायत की सरपंच तारादेवी पूनीया के साथ उनकी गाड़ी में मुझे जबरदस्ती बैठाकर नवलगढ़ तहसील ले गए। वहां ले जाकर मुझसे डरा धमकाकर कर खाली स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर झुंझुनू के बाकरा रोड़ पर पटक कर चले गए।  पीडि़ता इस्लाम बानों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने महिला थाने में महिला सरपंच तारा देवी एवं ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच के लिए जब सात अगस्त को दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया गया तो आरोपियों ने अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। जिस पर थानेदार ने उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया गया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि सरपंच तारा देवी ने मेरे पति के द्वारा मेरे परिवारजनों के सामने जबरन तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बुलवाकर वहां से चले गए। पीडि़ता इस्लाम बानों ने जबरन तीन तलाक बुलवाकर तलाक देने और प्रताडि़त करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply