यपुर, 10 अगस्त (हि.स)। राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने की एक घटना सामने आई है, जिसमें एक भांजे ने अपने मामा को पहले तो खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत्त हो गया तो मामी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भांजे को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि इलाके निवासी 30 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है हाल ही में वह यहां आकर रहने लगा था। पड़ौस में ही सुरेश नाम का भांजा रहता है। 7 अगस्त की रात को सुरेश घर आया और अपने मामा के साथ बैठकर शराब पीने लगा, जब पीडि़ता का पति नशे में धुत्त हो गया तो सुरेश कमरे में घुस आया और पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपित सुरेश कुमार बैरवा (22) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
अहमदाबाद ले जाकर महिला से दुष्कर्म -इधर भांकरोटा थाना इलाके में एक महिला को पड़ौसी युवक द्वारा अहमदाबाद ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
सहाय?क पुलिस आयुक्त राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि भांकरोटा इलाके निवासी 23 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 जुलाई को पड़ौस में रहने वाला जिसान कुरैशी डरा-धमकाकर अपने साथ अहमदाबाद ले गया और वहां लगातार तीन चार दिन तक दुष्कर्म किया। पीडि़ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
गैंगरेप का आरोपित गिरफ्तार -वहीं विद्याधर नगर थाना पुलिस ने लॉक-डाउन के शुरूआती दौर में इलाके निवासी 23 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले में फरार आरोपित राम सिंह सामोता (27) निवासी ढाणी बाग़ वाली, खेजरोली, गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है,जिससे मामले में फरार दूसरे आरोपित के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply