विधायक भंवरलाल शर्मा सीएम गहलोत से मिले
सचिन पायलट आज रात लौट सकते हैं जयपु

नई दिल्ली.  राजस्थान में मचे सियासी घमासान में राहुल गांधी और प्रियंका की डायरेक्ट एंट्री हो गई है. इस बीच सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों को लेकर राहुल गांधी के दफ्तर पहुंचे. कांग्रेस वार रूम 15-जीआरजी में बैठक हुई. इससे पहले पायलट ने राहुल-प्रियंका से सोमवार दिन में मुलाकात की थी.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेहनत की उनकी सरकार में भागदारी हो. लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान के लिए थी. पार्टी पद देती है, तो पार्टी पद ले भी सकती है. जो वादे सत्ता में करके आए थे, वो पूरा करेंगे.

– सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलेट खेमे को आश्वासन दिया कि अब किसी भी तरह की कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं की जाएगी. विधायकों के खरीद-फरोख्त के टेप कांड की जांच भी बंद होगी.

– सचिन पायलट गुट के सभी विधायक सोमवार रात जयपुर के लिए रवाना होंगे. सचिन पायलट भी साथ में जयपुर आएंगे. रात 8:30 बजे की मीटिंग के बाद पायलट अपने विधायकों के साथ जयपुर रवाना होंगे. जयपुर रवाना होने की तैयारियां की जा रही हैं.

सचिन पायलट खेमे ने सोमवार को अपनी पार्टी से सुलह कर ली. सोमवार को सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की जिसके बाद कांग्रेस ने पायलट के साथ समझौते की पुष्ट‍ि की. कांग्रेस ने पायलट को आश्वासन द‍िया है कि उनकी सारी श‍िकायतों पर गौर क‍िया जाएगा और सम्मानजनक तरीके से उनकी घर वापसी कराई जाएगी. पार्टी ने पायलट की श‍िकायतें सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल को रखा गया है.

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि ‘मुद्दे वैचारिक थे और उन्हें उठाना जरूरी था.’ राजस्थान (Rajasthan) में सचिन पायलट की बगावत और राज्य सरकार पर मंडराते संकट के बादल छंटने लगे हैं. आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात के बाद सचिन पायलट बगावत का रास्ता त्यागकर सुलह के रास्ते पर चल पड़े हैं.

मैं गहलोत के साथ हूं

राजस्‍थान के निलंबित कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) ने सोमवार शाम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) के साथ मीटिंग के बाद ऐलान किया कि वे सीएम के साथ हैं. गौरतलब है कि शर्मा को सामने आए एक ऑडियो टेप में गहलोत सरकार के खिलाफ कथित तौर पर साजिश रचने की कोशिश करते सुना गया था. बागी विधायक, जिनके ठिकाने के बारे में अभी पक्‍की जानकारी नहीं है, सचिन पायलट और उनके वफादार विधायकों के साथ मामला सुलझाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयासों के बीच आज जयपुर पहुंचे. पायलट की अगुवाई में इन विधायकों ने बागी तेवर अख्तियार किए थे.

Leave a Reply