सोमवार सुबह 598 नए मरीज सामने आएराजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार पहुंच गया । वहीं अब तक 795 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं । मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी 38 हजार के पार हो गया है ।

जयपुर 10 अगस्त । राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार पहुंच गया। प्रदेश में अब तक 53 हजार 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सोमवार सुबह 598 नए मरीज सामने आए। राहत की बात है कि मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी 38 हजार के पार हो गया है। अब तक 38 हजार 354 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 795 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 598 नए संक्रमित मिले, जबकि 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा 111 मामले सीकर जिले में सामने आए। इसके अलावा बांसवाड़ा में 9, डूंगरपुर में 16, बीकानेर में 79, नागौर में 18, अलवर में 101, कोटा में 100, बाड़मेर में 40, चूरू में 2, अजमेर में 21, दौसा में 3, झुंझुनूं में 19, प्रतापगढ़ में 14, उदयपुर में 1, जयपुर में 58 और टोंक में 6 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं में कोरोना के एक्टिव केस 13946 हैं।

सोमवार सुबह 119 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से निजात पाई हैं। 136 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक 38,354 लोग संक्रमण के बाद इलाज से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से कुल 35,689 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जांच की बात करें तो राज्य में अब तक कुल 17 लाख 40 हजार 732 सैम्पल की जांच की गई है। इसमें से 16 लाख 83 हजार 983 लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई है।

प्रवासी मरीजों की संख्या कुल 8636 दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस अलवर जिले में और सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में हैं।

प्रदेश में अब तक 795 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 795 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 217 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 83, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 45, बीकानेर में 48, नागौर में 34, पाली में 31, धौलपुर में 18, उदयपुर में 13 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 14, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, राजसमंद में 10, बारां में 8, भीलवाड़ा में 8, करौली में 7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, जालौर और टोंक में 4-4, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

इससे पहले प्रदेश में रविवार को 1169 नए मरीज सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य महकमा हर दिन कोरोना संक्रमण को लेकर बयान जारी कर रहा है, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम नजर आ रही हैं।

Leave a Reply