कोटा,10 अगस्त। एसीबी न्यायालय ने कोटा ग्रामीण में एसीबी की गिरफ्त में आए रामगंजमंडी नगरपालिका चेयरमैन के पुत्र सौरभ शर्मा की जमानत का प्रार्थना पत्र सोमवार को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि एसीबी की देहात टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे ईओ पंकज कुमार मंगल, पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा के बेटे सौरभ शर्मा सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया था।
मामले में फरियादी एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी वह मकान निर्माण करना चाहते है लेकिन पालिका से निर्माण स्वीकृति देने की एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। जिसमें पहले ही पालिका अध्यक्ष के बेटे सौरभ शर्मा को डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए गए है। जिसके बाद स्वीकृति जारी कर दी गई लेकिन बकाया पैसे देने के लिएपालिका ईओ पंकज कुमार मंगल लगातार दबाव बनाया जा रहा था और निर्माण कार्य पर लाल क्रॉस लगा कर कार्य भी रुकवा दिया गया।
एसीबी को मिली शिकायत के बाद रामगंजमडी में घेराबंदी की गई और सुविधा नगर में एक फ्लैट से रिश्वत लेते रंगे हाथ ईओ पंकज मंगल को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पालिका अध्यक्ष के बेटे सौरभ शर्मा व ईओ पंकज मंगलके मित्र मेड़ता नागौर निवासी भवानी सिंह को भी गिरफ्तार किया गय। आरोपियों को जज के समक्ष पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।