अटरू 10 अगस्त । अटरू थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में शादी करना एक युवक को भारी पड़ गया । 4 माह पूर्व प्रेमी ने दूसरे समाज की लड़की से प्रेम विवाह रचाया, जब इस बात की भनक उनके पिता और रिश्तेदारों को लगी तो वे बंदूक की नोक पर लड़की को अगवा कर ले गए । पति की रिपोर्ट पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया। वही लड़की को दस्तयाब कर उसके पति को सुपुर्द कर दिया ।
थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि 4 माह पूर्व बेटी का घर से भागकर दूसरे समाज के लडके से शादी करना और अपनी आँखों के सामने ही दोनों को रोजाना घूमते देखना बाप व भाई को नागवार लगने पर बाप और दोनों भाई, ताऊ व गुना के रिश्तेदार ने मिलकर रात्रि के समय लडके के मकान पर धावा बोल मारपीट कर फायरिंग कर लड़की को उठा ले गये और 10 दिन मप्र के गुना की तरफ रखा, जिस पर लड़के की तरफ से अटरू थाने पर मार्च के महीने में लड़की के पिता और भाईयों, ताऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।
पुलिस ने लड़की को गुना मध्य प्रदेश से दस्तयाब कर पति को सुपुर्द किया । मुल्ज़िम ज़ब से ही फरार होने पर बाद तलाश आज प्रकरण में मुल्ज़िम रामस्वरूप, नन्दलाल, सुनील मीणा निवासी अटरू और रणधीर मीणा पतरिया पिपल्या गुना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया । पुलिस द्वारा अदालत से 2 दिन का पीसी रिमांड लिया जाकर अन्य मुल्ज़िम के बारे में पूछताछ जारी है ।