कोटा 10 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है । यहां पर लगातार कोरोना के मरीजों का इजाफा हो रहा है । शहरवासियों में चिंता और भय बढ़ता जा रहा है ।
चिकित्सा विभाग की सोमवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 29 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3096 पहुंच गया है । इसके अलावा बूंदी से भी 7 नए मामले मिले हैं । इससे पूर्व शाम को बूंदी से 10 मामले सामने आए थे । केशोरायपाटन एवं बारां से भी कोरोना पॉज़िटिव मिले है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें महावीर नगर, दादाबाड़ी, तलवंडी, अनंतपुरा, एमबीएस हॉस्पिटल, डीसीएम, रंगपुरा, गुमानपुरा थाना, लाडपुरा, सेंट्रल जेल, वीर सावरकर नगर, तेल घर, सरस्वती कॉलोनी, कोटा जंक्शन, रेलवे कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सोगरिया, न्यू रेलवे कॉलोनी से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
नोट:- सोमवार सुबह चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । दोपहर 39, शाम 20, रात 29 की नई लिस्ट के बाद आज अब तक 292 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं ।
किन-किन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी सूची इस प्रकार है ।
29 more declared positive from medical college lab
51m Sanjay Nagar, Kota junction
40m Vasundhara Vihar Kota junction
28m new railway colony
49m ,25m aadarsh colony Jn
22f bada sokriya
26f Saraswati colony
65f Tullapura nahar
12m Telghar
70m,25m Bhadana ki tapri
22m veer shavkar nagar
25m central jail
30m ladpura
28m gumanpura thana
50m dadabari
30m mahaveer nagar
36m rangpura
55m kota town Kota
58m DCM
36f MBS hospital
58m keshopura
22f anantpura
62f keshoraipatan
76m Talwandi
40m Civil Lines baran
26m, 58m, 45f mahaveer nagar
—————
Seven cases Positive from Bundi
26m nainwa road
22f Sheetla gali
8f, 12f, 8f, 17m tajesvini hostel
27m Sanjay Nagar, kaitun