कोटा 10 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है । यहां पर लगातार कोरोना के मरीजों का इजाफा हो रहा है । शहरवासियों में चिंता और भय बढ़ता जा रहा है । कोटा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से 6 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है ।
चिकित्सा विभाग की सोमवार की जारी शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 20 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3067 पहुंच गया है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कार्यालय से 6, कृष्णा विहार कुन्हाड़ी से 5, न्यू गोपाल विहार से 2, ग्रामीण पुलिस लाइन, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, तुल्ला पूरा, तलवंडी, राजपूत कॉलोनी, मोखापाड़ा, थाना सिमलिया से 1-1 एवं रावतभाटा के प्रताप नगर से 15 वर्षीय किशोर के भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
नोट:- सोमवार सुबह चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । दोपहर 39, शाम 20 की नई लिस्ट के बाद आज अब तक 263 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं ।
किन-किन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी सूची इस प्रकार है ।
20 cases reported positive from medical college lab
31m, 27f, 55f, 66m, 65m from krishna Vihar, Kunhadi
40f, 10m from new Gopal Vihar
36m, 19m, 45m, 36m, 35m, 33m from SP office Kota Gramin
56m from Thana Simliya
32m from gramin police line
33m police line
20m from Tullapura, railway station
16f from Talwandi
32f from Rajpoot colony
21m from Mokhapada
——————-
One 15 M positive from Pratap Nagar, Rawatbhata.