कोटा 10 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है । यहां पर लगातार कोरोना के मरीजों का इजाफा हो रहा है ।

चिकित्सा विभाग की सोमवार की जारी दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 39 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3047 पहुंच गया है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें कोटडी से 7, गोविंद नगर से 4, गुमानपुरा से 3, विज्ञान नगर से 2, काला तालाब से 2, बजरंग नगर से 2, विज्ञान नगर से 2, कुन्हाड़ी से 2, प्रेम नगर से 2, छावनी, छत्रपुरा टाउन, सकतपुरा, नांता रोड, आरके पुरम, महावीर नगर, सेंट्रल जेल, रंग तालाब, भीमगंज मंडी, खेड़ली फाटक, मस्जिद रोड कोटा जंक्शन से 1-1 एवं सांगोद, सुल्तानपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
नोट:- सोमवार सुबह चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । दोपहर 39 की नई लिस्ट के बाद आज अब तक 243 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं ।

किन-किन क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिले हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है ।

39 more cases reported positive from medical College lab.

65f bajrang nagar

40m, 38m, 59f, 47f, 31m ,19m, 23f kotri

35f chawani

34f , 62m , 48m gumanpura

46m, bajrang nagar

29f, 30f Vigyan nagar

24f Chatarpura town

22m sakatpura

45m Nanta road

22m, 44f khunadi

28m bhorkhedra

54m, 60f, 70f, 40m govind nagar

27 m prem nagar

28 m , 58m kalatalab

25 m Mehrana, sulantpur

81 m maszid road, junction

38 f kherliphatak

54 m bhimganj mandi

25 f rang talab

40 m central jail

64 m mahaveer nagar

25 m , Rk puram

68 f Sangod

55 f prem nagar

Leave a Reply