कोटा 10 अगस्त । बूंदी जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है चिकित्सा विभाग की शाम की रिपोर्ट में बूंदी जिले मैं 10 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है । इसके अलावा चेचट क्षेत्र से भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
चिकित्सा विभाग के अनुसार बूंदी शहर के नैनवा रोड से 19 वर्षीय किशोर, छोटा बाजार से 28 वर्षीय युवक, नाहर का चौहट्टा से 29 वर्षीय युवक एवं 65 वर्षीय वृद्ध, शीतला गली से 48 वर्षीय पुरुष, कोतवाली से 58 वर्षीय पुरुष, बालचंद पाड़ा से 35 वर्षीय पुरुष एवं 69 वर्षीय वृद्ध, चित्तौड़ रोड से 49 वर्षीय पुरुष, रावला का चौक से 30 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है ।
इसके अलावा चेचट क्षेत्र के तातीपुरा से 54 वर्षीय पुरुष भी कोरोना Positive मिला ।
10 cases Positive from Bundi, reported from medical college lab.
19m Nainwa road
28m chota bajar
29m , 65m nahar k chohatta
48m shetla gali
58m kotwali
69m, 35m balchand para
49m chittor road
30m rawla ka chock
——————-
One case from Chechat
54m tatipura, chechat town