ब्यावर 10 अगस्त । राजस्थान के सबसे बड़े उपखण्ड ब्याबर में कोराना बेक़ाबू होये जा रहा है।कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलो के मिलने का सिलसिला सतत बना हुआ है।गत एक पखवाड़े से कोराना संक्रमण के ग्राफ में व कोराना की मौत दर में हुए इजाफे ने शहरवासियों को पूरी तरह से हिला के रख दिया है।लगातार आने वाले पोजेटिव आंकड़े नगर के वाशिन्दों के साथ साथ प्रशासन की चिंता व परेशानी का सबब बना हुआ है।आमजन व प्रशासन की नींद को इसने मौजूदा वक्त में कोसो दूर कर दिया है। अब प्रशासन को पूरे अलर्ट मोड़ पर आकर नगर में शक्ति बरतते हुए लगाम कसने की खासी दरकार है।सोमवार अल सवेरे एक बार चार पोजेटिव मामले सामने आए है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन के अनुसार सोमवार 10 अगस्त को अलसवेरे मिले चारों पोजेटिव मामलों का संदर्भ ब्यावर शहरी क्षेत्र से ही है।
श्री जैन ने बताया कि आज अलसवेरे पाए गए 4 कोराना संक्रमण मरीजो में तीन महिलाये व एक पुरुष शहर के अलग अलग क्षेत्रो से पाये गए है। इनमें एक एक मामला प्रेम नगर,शिवा कॉलोनी छावनी फाटक,पुष्कर गंज व गीता भवन रोड से जुड़ा हुआ है और ये चारों पोजेटिव केस इन्ही क्षेत्रों से पाए गए है।
कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलो का आंकड़ा 350 के पार गया
सोमवार देर रात या मंगलवार सवेरे तक एक ओर पोजेटिव मामलो की लंबी लिस्ट आने की आशंका
सूत्रों से हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार कोराना संक्रमण पोजेटिव मामलों का शहर में आंकड़ा 350 की तादाद से अधिक की छलांग लगा चूका है।हमारे सूत्रों की जानकारी के अनुसार अभी 8 अगस्त को ब्यावर एकेएच से कोराना संक्रमण मरीजो के अनेक लोगो के सेम्पल अजमेर गए हुए है।
आज देर रात या मंगलवार को एक बार फिर कोराना पोजेटिव की एक ओर लम्बी लिस्ट आने की आशंका है।
अब खासा जागरूकता की दरकार
हम सभी पूर्णरुपेण जागरूक होकर सजग व सतर्क बने रहे,इस वैश्विक महामारी कोराना वायरस से डरे नही ,बल्कि इसको भगाने में अपनी पूरी शक्ति व संयम से काम लेते हुए इस जंग को जीतने का सफल पुरुषार्थ करे।
पीसीसी के पूर्व प्रदेश सचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारस पंच, नगर परिषद के आयुक्त जब्बरसिंह,नगर परिषद चेयरमैन नरेश कनोजिया, स्वास्थ्य निरीक्षक के सी मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक हरिराम लखन व समाजसेवी सिद्धार्थश्री श्रीमाल व आशीष जैन,सिद्धार्थ कर्णावट, नगर के ख्यातनाम गीतकार व गायककार शैलेश कोठारी, हर्षित जैन, आनन्द साहू, कपिल, रमेश साहू ,सीताराम साहू ने आमजन से अपने घरों में रहने की अपील करते हुए पूरी सावधानी बरतने की गुजारिश की है ।