भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि मुझे आज कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्टिंग कराएं।’ प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं। साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था।