“छबड़ा 10 अगस्त उपखण्ड क्षेत्र मे लगभग डेढ़ माह पूर्व समय पर मानसून आने से हुई बरसात को देखते हुए कास्तकारों ने साहुकारों, बैंकों से उधार सुधार लेकर मक्का, सोयाबीन, तिल्ली, उड़द, आदि फसलों की बुआई की गई थी । चिन्तित किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई हे  क्षेत्र मे अब  तक अच्छी बरसात नहीं होने से खेतों मे  बोई गई फसलों को टेक्टरों से हकाई करना मजबूर हो गया हे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चांवल खेड़ी गांव निवासी हंसराज नागर, , महमूद मीयां, छीतर लाल नागर ने बताया की हर वर्ष की तरह समय पर आसाड़ माह के  पहले सप्ताह मे मानसून आने से हुई अच्छी बरसात होने से एक जुलाई को मक्का, सोयाबीन, आदि फसलों में बुआई की गई थी उसके बाद से आज तक बरसात होने का इन्तजार था । लेकिन इन्द्र की नाराजगी के चलते बरसात नहीं होने से व भारी गर्मी से फसलें सुख रही हे । घर परिवार का खर्चा चलाना तो दूर की बात हे अब तो खरीब की फसलों की बुआई के लिये खाद,बीज के लिये साहूकारों, व बैंकों से लिया गया उधार भी चूकाना मुश्किल हो जाएगा ।

Leave a Reply