अज्ञात विषाक्त खाकर किशोरी ने की आत्महत्या
कोटा 9 अगस्त। रामपुरा कोतवाली क्षेत्र के लाडपुरा में माता–पिता द्वारा देर रात्रि को मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज किशोरी ने घर मे रखे अज्ञात विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसे एमबीएस अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने किशोरी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि लाडपुरा निवासी जबिता (16) पुत्री जाकिर हुसैन ने देर रात को घर में रखे अज्ञात विषाक्त का सेवन कर लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अचेत अवस्था में एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोरी को अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान उसने तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है। मृतका के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
कोटा,9 अगस्त। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के आकाश नगर में देर रात को एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है।
एसआई चंपालाल ने बताया कि आकाश नगर बोरखेड़ा निवासी अक्षय राज (21) पुत्र विजय राज ने पारिवारिक कलह के चलते घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर युवक को फंदे से नीचे उतारकर एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

करंट लगने से युवक की मौत
कोटा, 9 अगस्त। दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के बालाकुण्ड इलाके में रविवार सुबह एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बालाकुंड मस्जिद के सामने रहने वाले सोहेल अली (24) पुत्र अकबर अली आधारशिला अखाड़े में बिजली का काम कर रहा था, उसी समय युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर मौजूद लोग युवक को गंभीर हालत में लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे,जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने पीड़ित परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Leave a Reply