विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 9 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 22 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना भीमगंजमण्डी में स्थित भगत सिंह कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित 2-क-15 दादाबाड़ी विस्तार योजना, 2-घ-3 दादाबाड़ी विस्तार योजना और दादाबाड़ी वण्डर मार्ट के पीछे विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित ई-8/201 महालक्ष्मीपुरम बारां रोड, 88ए न्यू गोपाल विहार बजरंग नगर और सी-178 लाजपत नगर प्रथम बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित मेन रोड गोरधनपुरा कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित जेठा की बाड़ी के पीछे चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, गेट नम्बर-3 सकतपुरा, 2-ई-12 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाड़ी, शिव मंदिर के पास बापू कॉलोनी, उर्मिला स्कूल के पास बापू कॉलोनी और बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित 1477 सुभाष कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित गली नं.-1 प्रताप कॉलोनी रेल्वे कॉलोनी, तुल्लापुरा रेल्वे कॉलोनी और जगदम्बा कॉलोनी गली नं.-4 रेल्वे कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना जवाहर नगर में स्थित 318 ए तलवण्डी और 1-आई-13 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित इ-7 सामुदायिक भवन के पास छत्रपुरा कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना आर.के.पुरम में स्थित 843 बी श्रीनाथपुरम, 374 बी श्रीनाथपुरम, 495-सी विवेकानन्द नगर और 835-ए आर.के.पुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

Leave a Reply