जैसलमेर 9 अगस्त । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर से रवाना होकर जैसलमेर पहुंचे ।जैसलमेर पहुँचने के बाद सीएम गहलोत पत्रकारों से मिले ।
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर पहुंच कर पत्रकारों से कहा ‘देश का दुर्भाग्य है कि सत्ता में ऐसे लोग बैठे हैं जो संकट के समय में सरकार गिराने लगे हैं। जबकि मौजूदा समय में लोगों का जीवन और रोजगार बचाने की महती जरूरत है।
सीएम श्री गहलोत ने आज होमगार्ड परिसर में पोधोरोपण भी किया । श्री गहलोत के साथ आज जयपुर से जैसलमेर राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री उदयलाल आंजना,मंत्री परसादीलाल मीणा व विधायक संयम लोढ़ा, राजकुमार शर्मा भी पहुंचे । पुलिस अधीक्षक अजयसिंह ने सीएम श्री गहलोत अगुवाई की ।
जैसलमेर तनोट माता की शरण में सरकार
सूबे की सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुखराम विश्नोई, मंत्री भंवरसिंह भाटी, विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने माँ तनोट के दिव्य व पावन दर्शन किये एवं सूबे की खुशहाली व विकास के लिये दुआएं मांगी ।
प्रकाश जैन, वरिष्ठ पत्रकार