जालोर 9 अगस्त । जिले के स्वर्णगिरी दुर्ग पर स्थित महादेव मंदिर के एक कमरे में जाली नोट बनाने के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 40 हजार 500 रुपये के जाली नोट और उनको बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी श्यामसिंह चौधरी के निर्देशानुसार, डीएसपी जयदेव सियाग के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दुर्ग पर स्थित जालंधर नाथ मंदिर परिसर के ऊपरी भाग पर स्थित महंत शंभूनाथ के कमरे में दबिश देकर जाली नोट बनाने के कारोबार का पर्दाफाश किया.

कार्रवाई के दौरान पुलिस को कलर प्रिंटर समेत कागज बरामद हुए हैं. ऐसे में यह जाली नोट की असली नोट से प्रिंटिंग निकालता था.

दबिश के समय शंभूनाथ का चेला शंकरपुरी उर्फ विकास पुत्र पूर्णपुरी गोस्वामी निवासी काकोली तारपुरा जिला नागौर कमरे में मिला. पुलिस को कमरे की तलाशी में 2-2 हजार के 20 और एक 500 रुपये का जाली नोट मिला. पुलिस ने जाली नोट अपने कब्जे में ले लिए. कमरे से पुलिस को दो तलवारें भी बरामद हुई है. पुलिस ने शंकरपुरी को हिरासत में लिया है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस को कलर प्रिंटर समेत कागज बरामद हुए हैं. ऐसे में यह जाली नोट की असली नोट से प्रिंटिंग निकालता था. इसके बाद बाजार में बेचा बेचा जा रहा था. पुलिस को नोट बनाने के लिए जेडी केडर प्रीमियम कलर के कॉपी पेपर की रिम, एप्सों 003 का कलर प्रिंटर, विभिन्न कलर की 8 इंक बोतल, प्लेबॉय ग्लास मार्किग पेंसिल, व्हाइट 10-10 पेंसिल के 6 पैकेट, प्लास्टिक स्कैल 6, शॉर्पनर, चमकीली टेप, 25 नोट कटिंग नुकीले लोहे के कांटे, कंप्यूटर की बोर्ड, पेपर नाइक कटर 2, पोस्टर कलर शीशी 2, 50-50 रुपये के 6 स्टाम्प पेपर मिले, जिन्हें जब्त किया गया है.
महादेव मंदिर का महंत है शंभूनाथ
शंभूनाथ स्वर्णगिरी दुर्ग पर स्थित महादेव मंदिर का महंत है. कुछ दिन पूर्व झाब पुलिस थाना क्षेत्र के खिरोड़ी में स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सोना मुकुट समेत सामान चुरा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस को अब मुखबिर से सूचना मिलने पर डीएसपी जयदेव सियाग के नेतृत्व में टीम ने किले पर दबिश दी तो जाली नोट के कारोबार का खुलासा हुआ.
दरअसल, स्वर्णगिरी दुर्ग की पहाड़ी पर स्थित जालंधरनाथ महादेव मंदिर वर्षों पुराना है. इस दुर्ग पर चढ़ने के लिए 1600 सौ सीढ़िया पार करना पड़ता हैं. ऐसे में दुर्गम रास्ता होने के चलते महंत ने ऊपर अवैध कारोबार शुरू कर दिया. कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सीढ़ियां चढ़ने में काफी समय लगा. इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी जयदेव सियाग, निरीक्षक अवधेश साांदू, कोतवाली सीआई बाधसिंह, हेड कांस्टेबल भंवरसिंह, कांस्टेबल शेरसिंह, सुनील, गोविंद, सुनील गनमैन, चालक शिवराज समेत टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Leave a Reply