जयपुर 09 अगस्त । राज्‍य सरकार के तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमण को थामने के प्रयास रंग नहीं ला पा रहे हैं। नए रिकॉर्ड संक्रमित मिलने का सिलसिला बना हुआ है। कोरोना ने रविवार रात तक प्रदेश में 11 मरीजों के प्राण लील लिए, जबकि 1169 नए मरीज बढ़े। अब प्रदेश में कुल मौतें 789 और संक्रमितों की संख्या 52 हजार 497 हो गई हैं।

रविवार को मरने वालों में कोटा और जयपुर के 4 -4, जालौर, नागौर और पाली में एक- एक मरीज शामिल हैं। जबकि राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 127, अजमेर में 98, जोधपुर में 79, उदयपुर में 78, चितौड में 58, सीकर में 57, पाली में 55, राजसमंद में 52, भरतपुर में 46, बाड़मेर में 42, नागौर और बांरा में 34-34, सिरोही में 31, बीकानेर में 29, अलवर में 26, सवाई माधोपुर में 25, श्रीगंगानगर में 26, भीलवाडा में 23, करौली में 19, जालोर में 11, झालावाड़ में 18, प्रतापगढ़ में 8, दौसा व डूंगरपुर में 5-5, झुंझुनूं में 2 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 13,473 है।

Leave a Reply