कोटा 9 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है । यहां पर लगातार कोरोना के मरीजों का इजाफा हो रहा है । साथ ही कोरोना के मरीजों की मौतें भी बढ़ रही हैं ।
रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक 62 वर्षीय डॉ. चन्द्रशेखर सुशील ही कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें कुछ दिन से सांस लेने में परेशानी व बुखार आ रहा था, उसके बाद जांच कराई जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं । वह स्वयं होम आइसोलेटेड है । उनकी हालत फिलहाल स्थिर है ।
चिकित्सा विभाग की रविवार की जारी तीसरी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में रविवार रात को कोरोना संक्रमित के 25 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2804 पहुंच गया है । इसके अलावा एक 82 वर्षीय वृद्ध 8 अगस्त को दोपहर 1.44 बजे भर्ती हुए थे । जिनकी मृत्यु 8 अगस्त की शाम 5.40 बजे हो है । उन्हें उच्च रक्तचाप, मधुमेह के साथ श्वसन विफलता थी ।
उन्हें मृत्यु के बाद कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें महावीर नगर से चार, बापू कॉलोनी से तीन, तेल घर मस्जिद के पास से दो, लाडपुरा बड़ी मस्जिद से दो, नयापुरा से दो, रंग तलाव, प्रेम नगर, दादाबाड़ी, रामपुरा, संजय गली, रेलवे स्टेशन, बोरखेड़ा, सिविल लाइन, विज्ञान नगर पुलिस लाइन बोरखेड़ा, महावीर नगर एवं कहारों का मोहल्ला कंसुआ से 1-1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है ।
आज रविवार को कोटा में सुबह 115 दोपहर 7 एवं रात्रि को 25 मिलाकर कुल 147 कोरोना मरीज मिले हैं ।
किन किन क्षेत्रों में पॉजिटिव मिले है, उनकी सूची इस प्रकार है ।
25 positives cases reported from medical college lab.
50 f kansuva kaharo ka mohalla
55 f 22 m 23 m Mahaveer nagar
40 f bajrang nagar
9 m 42 m 42 f Bapu colony
50 m 35 m telghr masid ke pass
6 m rang talav
17 f prem nagar
42 m dadabari
65 f Rampura
32 m Sanjay gali railway station
40 f borkheda
76 f 45 m nayapura
67 f civil line
30 f 50 f Ladpura badi majid
72 f Vigyan nagar
59 m police line borkheda
42 m Mahaveer nagar
One 82 yr male admitted on 8th August at 1.44 pm died at 5.40 pm on 8th August. He had hypertension, diabetes with respiratory failure.
He was declared covid positive after death
प्रिय दोस्तो,
पिछले 5 माह से बिना छुट्टी लिए लगभग 16 घंटे दिन रात कार्य कर रहा हूं, कोरोना के मरीजों की दिन रात सेवा कर रहा हूँ, कल रात को लगभग 2 बजे, मुझे सर्दी लगकर fever आया, साथ ही खांसी बहुत अधिक हुई, आज शाम को कोरोना कि जाच करवाई ,वो पोजीटिव आई, चिन्ता की कोई बात नही है,आपकी दुआओ से में जल्दी ही ठीक हो जाऊँगा, फिर वापिस आपके साथ मिलकर काम करूंगा ।
डॉ. चन्द्रशेखर सुशोल,
अधीक्षक
नवीन चिकित्सालय, कोटा