कोटा 9 अगस्त । कोटा जिले के साथ साथ बूंदी जिले में भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार को एक बार फिर कोटा के साथ बूंदी में भी कोरोना का कहर बरपा ।
चिकित्सा विभाग की शनिवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा से कोरोना संक्रमित के 7 नए मामले एवं बूंदी जिले से 18 मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2779 पहुंच गया है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें कुन्हाड़ी, टिपटॉ, किशोरपुरा, गुमानपुरा, पुरोहित की टापरी एवं रेलवे कॉलोनी से कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है ।

बूंदी: उन्होंने बताया कि बूंदी जिले से 18 कोरोना संक्रमित में नैनवा से दो के अलावा, मोर्दी पाड़ा से 7, चांद पाड़ा, चारभुजा मंदिर, बूंदी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, न्यू कॉलोनी, सरस्वती विहार, बहारली, जनता कॉलोनी, बालाचंद्र पाड़ा एवं बूंदी सिटी से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

उन क्षेत्रों की सूची इस प्रकार है ।

Seven more reported positive from medical college lab.

40 m kunadi

47 f tipta town

70 f Gumanpura

15 m kisorpura

35 m 35 f purohito ki tapari

56 m railway colony
——————-

Eighteen positive from Bundi

45 m charbuja mandir

31 f new colony

44 f bal Chand pada

50 m the bundi central co- operative bank

45 m 24 f 20f 20 f 17 m 16 m 65 f mordipada

47 f nenwa

55 m Saraswati Vihar

30 m baharli

40 m nenwa

45 m janta colony

47 m baalchand para

50 m bundi city

Leave a Reply