ब्यावर,राजस्थान के सबसे बड़े उपखण्ड ब्यावर में कोराना लगातार बेकाबू होते जा रहा है। कोराना का कहर शहरवासियों के लिये भारी परेशानी का सबब बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को कोराना के 5 संक्रमण पोजेटिव रोगी मिलने के बाद रविवार अल सवेरे एक बार फिर नगर के अलग अलग क्षेत्रो से चार पोजेटिव केस ओर सामने आए है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मिलने वालों का सम्बंध भी शहरी क्षेत्र से ही है।इनमें सभी पुरुष ही है।
एक एक मामले जिन क्षेत्रों से सेआये है उनमें 52 वर्षीय पुरुष सुंदर नगर गली नम्बर से,31 वर्षीय पुरुष साई का तकिया गली सिटी डिस्पेंसरी के पास से,37 वर्षीय पुरूष प्रताप नगर गली नम्बर 5 से व 50 वर्षीय पुरुष बलाड़ रोड़ क्षेत्र से आये है।

प्रकाश जैन

Leave a Reply