नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिल कराया गया है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ. नीरज निश्चल ने बताया कि मेघवाल में कोरोना के हलके लक्षण पाए गए हैं। 60 वर्ष की आयु होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई। एक ट्वीट कर मेघवाल ने कहा, “कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच निगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबियत ठीक है परन्तु चिकित्सीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।” संसदीय कार्य राज्यमंत्री मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले केंद्र सरकार के चौथे मंत्री हैं।

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply