नागौर. नागौर जिले के एक थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर शव नाडी किनारे पानी से गड्ढ़े में डालने का मामला सामने आया है। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव बाहर निकालकर परबतसर सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम की है। 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने तालाब के पास गई थी, जिसके साथ दो बालिकाएं अन्य भी थी। देर शाम तक बालिका घर नहीं आई तो परिवार वालों ने आरोपी के घर जाकर पूछताछ की, जिस पर उन्हें बताया कि बालिका का का टिफिन व चपल एक कुंए के पास है। रात को ढूंढऩे पर तालाब के पास एक गड्ढ़े में शव होने की जानकारी मिली। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की सहायता से बालिका के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को महिलाओं ने काफी खरी खोटी सुनाई।
ग्रामीणों ने परबतसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले में अनुसूचित जाति के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Reply