जयपुर 8 अगस्त । राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अब कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 विधायकों को अहमदाबाद के रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है. यह रिसोर्ट अहमदाबाद के पास भावदा में स्थित है. इन विधायकों के आज सोमनाथ के दर्शन के लिए ले जाने का भी प्लान है.
बाड़ेबंदी में इन विधायकों के शामिल होने की सूचना:
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इन विधायकों में जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, धर्मनारायण जोशी, बाबूलाल खराड़ी, फूल सिंह मीणा, गौतम लाल मीणा, अमृत लाल मीणा, गोपीचंद मीणा, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा, नारायण सिंह देवल व शोभा चौहान के शामिल होने की सूचना है. वहीं इनके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों के पहुंचने की भी सूचना है. ऐसे में अब आज भाजपा कार्यालय में भी कुछ अन्य विधायक जुट सकते हैं. इसके लिए दर्जनभर विधायक जयपुर पहुंच चुके हैं.
भाजपा ने ऐसी किसी प्रकार की बाड़ाबंदी को लेकर साफ इनकार किया:
वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी के बाकी विधायकों की बाड़ेबंदी जयपुर में करने की तैयारी है. संभवत: 12 अगस्त से यह बाड़ेबंदी शुरू होगी. 11 अगस्त से होटल वगैरह तय करने का प्लान है. हालांकि भाजपा ने ऐसी किसी प्रकार की बाड़ाबंदी को लेकर साफ इनकार किया है. पार्टी सूत्रों की माने तो 11 अगस्त को बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर हाईकोर्ट का निर्णय आने की संभावना है. ऐसे में भाजपा भी अलर्ट मोड पर है. इसी के चलते आलाकमान के निर्देश पर करीब एक दर्जन विधायकों को गुजरात शिफ्ट किया गया है.

इधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि बाडेबंदी जैसी कोई बात नहीं है। इतना जरूर था कि बसपा विधायकों को लेकर जो प्रकरण चल रहा था, वह निस्तारित नहीं हुआ और हमने उससे पहले ही सभी जिलाध्यक्षों से कहा था कि अपने विधायकों का ध्यान रखें। उनके सम्पर्क में रहें। उन्होंने कहा कि हम एकजुटता बनाए रखने के लिए प्रयासरत है हमें बाड़ेबंदी करनी होती तो एक माह पहले ही करते. हमारे वोटों को संभाले रखना पार्टी का धर्म है. ऐसे में हम 11 तारीख के निर्णय के बाद ही तय करेंगे की आगे क्या करना है…

Leave a Reply