कोटा 8 अगस्त। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिले के पात्र अभ्यर्थियों के लिए सैनिक (सामान्य ड्यूटी), सैनिक (टेक्निकल), सैनिक (लिपिक, एस.के.टी., इनवेटरी मैनेजमेंट) और सैनिक ट्रेडस्मैन (10 वीं व 8 वीं) पदों के लिए सेना भर्ती रैली की अधिसूचना भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर 18 जुलाई 2020 को डाली गई है। अभ्यर्थी रैली अधिसूचना को ध्यान में रखकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
यह भर्ती 8 अगस्त से
इसी प्रकार अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिले के पात्र अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सिपाही फार्मा और सैनिक तकनीकी एन ए (एएमसी) व एन ए (पशु चिकित्सा) पदों के लिए सेना भर्ती रैली की अधिसूचना भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर 8 अगस्त 2020 को डाली गई है। अभ्यर्थी रैली अधिसूचना को ध्यान में रखकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
महिला सेना पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक
सैनिक (सामान्य ड्यूटी) महिला सेना पुलिस के लिए सेना भर्ती रैली की अधिसूचना भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर 27 जुलाई को डाली गई है। अभ्यर्थी रैली अधिसूचना को ध्यान में रखकर अपनी पंजीकरण करा सकते हैं।

Leave a Reply