विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागूकोटा 8 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 21 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना कोतवाली में स्थित पटवारी जी का मकान अग्रसेन बाजार कोतवाली के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित सी-126 साईंधाम बोरखेड़ा, सी-बी-17 मन्ना कॉलोनी बोरखेड़ा, 150 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, आजाद कॉलोनी रोड बोरखेड़ा, 247 प्रताप नगर प्रथम बोरखेड़ा, 904 कंचनजंघा अपार्टमेंट बारां रोड, 301 देवाशीष सिटी बोरखेड़ा, सी-25 श्याम नगर बोरखेड़ा और सी-17 वसुंधरा विहार बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना महावीर नगर में स्थित 7-एल-35 महावीर नगर-तृतीय, 4-जी-11 महावीर नगर-तृतीय, 35-बी केशवपुरा सेक्टर-4, 156 राजपूत कॉलोनी लव-कुश पार्क के सामने महावीर नगर और 410 सेक्टर-4 केशवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित कंकरेश्वर मंदिर के पीछे मुक्तिमार्ग की गली कुन्हाड़ी और हरि निवास स्वीट होम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित गली नं.-1 रोड नं.-2 गणपति नगर सोगरिया के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना जवाहर नगर में स्थित 1-क्यू-13 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-त-11 विज्ञान नगर और 4-एफ-4 अशोक ब्लॉक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना उद्योग नगर में स्थित नवप्रभात स्कूल के पीछे प्रेमनगर, गगन किराना स्टोर प्रेमनगर प्रथम, मस्जिद वाली गली रायपुरा, माताजी मंदिर के पास पावर हाउस और सरकारी स्कूल के पास प्रेमनगर तृतीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना आर.के.पुरम में स्थित 924 बी श्रीनाथपुरम, 234 डी श्रीनाथपुरम, 399 गणेश नगर, 458 गणेश नगर 1218 ए आर.के.पुरम और घास भैरू चौराहा रोजड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

Leave a Reply