ब्यावर । अजमेर जिले के ब्यावर शहर में कोराना पोजेटिव मामलो का पहिया रुकने का नाम नही ले रहा है, शनिवार रात को एक बार फिर कोराना पोजेटिव के पांच मामले मिलने के समाचार मिल रहे हैं सभी का नाता शहरी क्षेत्र से है। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी आये 5 पोजेटिव मामलों में 4 पुरुष व 1 महिला है। जानकारी के अनुसार अभी मिले पॉजिटिव मे से एक एक मामला अजमेरी गेट,अग्रसेन नगर, देलवाड़ा रोड़, पाली बाजार व बोहरा कॉलोनी से है। विदित रहे कि शुक्रवार को ब्यावर से 88 लोगों के सेम्पल लेकर जांच हेतु अजमेर भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट आनी थी,उसी में से यह 5 पोजेटिव आये है,बाकी की रिपोर्ट अब आनी है।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार