जयपुर: आयुर्वेद विभाग में लम्बे समय से नौकरी का ख्वाब देख रहे चिकित्सकों के लिए बड़ी राहत की खबर है.चिकित्सा विभाग ने जल्द ही आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 450 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी.भर्ती पदों को गहलोत सरकार ने मंजूरी दे दी है.आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि सरकार बेरोजगारों के प्रति गंभीर है.आयुर्वेद विभाग में 450 चिकित्सा अधिकारियों के पद खाली चल रहे थे, जिन्हें भरने के लिए मंजूरी दे दी गई है.
18 लाख 75 हजार रुपये की जारी की गई वित्तीय स्वीकृत:
इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने ये भी बताया कि 125 आयुष औषधालयों में बिजली एवं पानी के कनेक्शन की दिक्कत भी दूर होगी.इन सभी औषधालयों में कनेक्शन के लिए 18 लाख 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.
मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 326 पदों पर होगी सीधी भर्ती, कुक के 72, स्वीपर के 58, धोबी के 51, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 31, जलधारी/जलवाहक के 30, नाई के 26, दर्जी एवं सईस के 10-10, मोची के 8, खाती के 7, केनल बाय के 6, फिटर के 2, बागवान एवं फर्राश के एक-एक पद पर भर्ती होगी ।